पीएम आवास नहीं मिला है तो क्या करे

पीएम आवास नहीं मिला है तो क्या करे, PM Awas Nahi Mila Hai To Kya Kare : नमस्कार दोस्तों, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगो के रहने के लिए पक्का का माकन मुहैया कराया जाता है। जितने भी लोग इस योजना के अंतर्गत आवेदन किये थे। उन्हें सरकार द्वारा रहने के लिए खुद का मकान प्राप्त हुआ है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है। जिन्होंने आवास योजना के लिए आवेदन तो किये है, लेकिन उनको अभी तक आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ। वह इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े। आज के इस लेखा में हम आपको पीएम आवास नहीं मिल रहा है तो क्या करे इसके इसकी संपूर्ण जानकरी प्रदान करेंगे।

पीएम आवास नहीं मिला है तो क्या करे।

विभाग का नामपीएम आवास नहीं मिला है तो क्या करे
केटेगरीसरकारी योजना
आर्टिकल का नामपीएम आवास नहीं मिला है तो क्या करे
लाभार्थीदेश के गरीव नागरिक
उदेश्यलोग को पक्का माकन देना
लोकेशनभारत
ऑफिसियल वेबसाइटpmaymis.gov.in

पीएम आवास नहीं मिला है तो क्या करे ?

अगर आपको भी पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। तो आप आसानी से सरकार द्वारा जारी इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकते है। और ये पता कर सकते है की आपका पीएम आवास आया है या नहीं, क्योकिं कई बार आवेदन फॉर्म भरते समय हम से कुछ गलतिया हो जाती है। जिसकी बजह से हमारा फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है या फिर पेंडिंग में चला जाता है जिसकी बजह से हमें पीएम आवास योजन का लाभ नहीं मिल पाते है।

अगर आपको भी पीएम आवास योजना नहीं मिला है तो आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता कर सकते है। आपको पीएम आवास क्यों नहीं मिला।

पीएम आवास योजना से सम्बंधित शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर

  • टोल फ्री नंबर -1800-11-8111
  • एक और टोल फ्री नंबर – 18003456527
  • शहरी लोगो के लिए नंबर – 1800-11-3377
  • एक और शहरी – 1800-11-6163
  • मोबाइल whatsapp नंबर – 7004193202
  • ग्रामीण लोगो के लिए नंबर – 1800-11-6446

पीएम आवास के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिचय पत्र
  • बैंक खाता नंबर
  • जिस जमीन के पेपर है

सारांश >>

पीएम आवास नहीं मिला है तो क्या करे, तो दोस्तों अगर आपको पीएम आवास योजना नहीं मिला है तो आप सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर ग्रामीण – 1800-11-6446, टोल फ्री नंबर -1800-11-8111, शहरी – 1800-11-3377, एक और शहरी – 1800-11-6163, मोबाइल whatsapp नंबर – 7004193202, एक और टोल फ्री नंबर – 18003456527 पर कॉल करके शिकायत कर सकते है। और अपने लिए आवास प्राप्त कर सकते है।

इन्हें भी पढ़ें

FAQ’s पीएम आवास नहीं मिला है तो क्या करे

1. पीएमएवास योजना क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पक्का का माकन मुहैया करना है।

2. मैंने पीएमएवास के लिए आवेदन किया है, लेकिन मुझे अभी तक आवास नहीं मिला है, क्या करें?

यदि आपको पीएम आवास योजना नहीं मिला है तो आप सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर ग्रामीण – 1800-11-6446, टोल फ्री नंबर -1800-11-8111, शहरी – 1800-11-3377, एक और शहरी – 1800-11-6163, मोबाइल whatsapp नंबर – 7004193202, एक और टोल फ्री नंबर – 18003456527 पर कॉल करके शिकायत कर सकते है।

3. कौन-कौन से दस्तावेज़ आवश्यक होते हैं?

पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाईल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, परिचय पत्र, बैंक खाता नंबर, जिस जमीन के पेपर है

4. कैसे पता करें कि मेरा आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं?

इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट या फिर स्थानीय आवास कार्यालय से आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

5. आवास नहीं मिलने पर क्या विकल्प हैं?

यदि आपको आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तो आप टोल फ्री नंबर पर क्लिक करके सिकायत दर्ज कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर ऊपर दिया है

6. क्या मैं अपना आवास चयन कर सकता हूँ?

आमतौर पर, आवास का चयन आपकी आर्थिक स्थिति और अन्य मापदंडों के आधार पर किया जाता है। स्थानीय प्रशासन से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें।

Leave a Comment