2024 में आधार कार्ड से लोन पाने के लिए 10 बेहतरीन ऐप्स (RBI Approved)

10 Best Instant Personal Loan Apps in India जब लोन की जरुरत होती है और कहीं से लोन नहीं मिलता कुछ लोग जल्दबाजी में किसी भी गलत या अंजान ऐप्स से लोन ले लेते हैं। ऐसे ऐप्स आपको लोन तो बहुत जल्दी दे देते हैं लेकिन, ब्याज दर और हिडेन चार्जेस के बारे में खुलकर कभी नहीं बताते हैं। आज हम आपको जिन 10 ऐप्स के बारे में बताएंगे उनसे आप बेझिझक पर्सनल लोन ले सकते हैं क्योंकि, इन सभी ऐप्स को RBI से NBFC का लाइसेंस प्राप्त है।

धोखाधड़ी वाले लोन ऐप्स क्या करते हैं? 

धोखधड़ी करने वाले ऐप्स से लोन लेने पर, रीपेमेंट के समय पैसा तो ज्यादा देना ही पड़ता है, साथ ही इस तरह के ऐप्स से आपकी प्राइवेसी भी खतरे में पड़ जाती है, क्योंकि ये लोन ऐप्स आपका मोबाइल डेटा चोरी करते हैं, जैसे आपके मोबाइल के सभी फोटोज़, वीडियोज़, कॉन्टेक्ट्स आदि। अगर कोई व्यक्ति समय पर लोन की क़िस्त नहीं दे पाता है तो, ये आपके डेटा का गलत इस्तेमाल करते हैं।

जिसमें ये ऐप्स लोन लेने वाले व्यक्ति के रिश्तेदारों, दोस्तों आदि को फोन करते हैं, उनसे बत्तमीजी से भी बात करते हैं। साथ ही लोन लेने वाले व्यक्ति से गालीगलोच करने के भी कई मामले सामने आए हैं। अगर आपने किसी ऐप से लोन लिया है और आप कोई क़िस्त नहीं दे पाए और कोई भी रिकवरी एजेंट आपके साथ गालीगलोच करता है, या आधी रात को आपको फोन करके परेशान करता है तो, आपको इसकी शिकायत पुलिस थाने में जरूर करनी चाहिए।

कौन से 10 ऐप्स लोन लेने के लिए सेफ हैं?

आजकल मोबाइल ऐप्स की मदद से लोग कुछ की मिनटों में लोन ले लेते हैं, यह कुछ हद तक अच्छा भी है लेकिन, अगर आप लोन देने वाले ऐप्स के बारे में पूरी जाँच-पड़ताल न करें तो, यह आपको लोन के रीपेमेंट के समय भारी भी पड़ सकता है, लोन लेते वक्त आप किसी गलत ऐप्स के चंगुल में न फँस जाएं इसलिए हमने आपको ऐसे दस लोन देने वाले ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप आसानी से और बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन ले पाएंगे। ये सभी RBI से रजिस्टर्ड ऐप्स हैं, जिनको काफी ज्यादा लोग पर्सनल लोन लेने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

1. PaySense ऐप से लोन लें –

आपको जानकार खुशी होगी की, PaySense एक Indian लोन ऐप है, जिससे बिना किसी झंझट के हजारों लोग पर्सनल लोन लेते हैं। इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके कम से कम ₹5,000 रूपये और ज्यादा से ज्यादा ₹5 लाख तक का लोन ले सकते हैं। इससे आपको कितना लोन मिल सकता है, यह आपके सिविल स्कोर और इनकम के जरिए पर निर्भर करता है। 

इसमें लोन आवेदन के लिए बहुत कम दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती है, जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड। यह ऐप खासकर उन लोगों के लिए ख़ास है जिन्हें तुरंत पैसों की जरुरत है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, जहाँ इसको 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड्स प्राप्त हैं।

सुविधाविवरण
एप्लिकेशन का नामPaySense
कितना लोन ले सकते हैं?5 हजार से 5 लाख तक।
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन लेने के लिए सबसे जरूरी चीजअच्छा सिविल स्कोर, इनकम का जरिया, सभी जरूरी डॉक्यूमेंटंस
ऐप के डाउनलोड और रेटिंग1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स, 3.5 स्टार रेटिंग
लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?21-60 साल
पर्सनल लोन पर ब्याज दर1.5 प्रतिशत/महीना से शुरू
ऐप का लिंकDownload PaySense App

2. Money View ऐप भी है काफी पॉपुलर –

प्ले स्टोर पर 50 मिलियन बार डाउनलोड्स पाने वाले इस ऐप को लगभग ढाई मिलियन से ज्यादा लोगों ने 5 में से 4.8 स्टार रेटिंग दी है। मतलब इस ऐप से इन लाखों लोगों को सच में फायदा मिला है। इस ऐप की मदद से 10 लाख तक का पर्सनल लोन भी लिया जा सकता है। जिसमें समयावधि 3 महीने से लेकर 5 साल तक हो सकती है।

इस ऐप में आपको सालाना 10% से 39% तक ब्याज दर पर लोन आसानी से मिल जाता है। जिसमें आपको किसी भी बैंक विज़िट करने की जरुरत नहीं है, डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन का पूरा सिस्टम पेपरलेस है। ऐप को डाऊनलोड करने के बाद इसी में आप सिविल स्कोर चेक कर सकते हैं।

सुविधाविवरण
एप्लिकेशन का नामMoney View
ऐप के टोटल डाउनलोड्सलगभग 5 करोड़ से ज्यादा।
रेटिंग्स5 में से 4.8 (ढाई लाख से ज्यादा लोगों द्वारा मिली)
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
पर्सनल लोन के लिए समयावधि और ब्याज दर कितनी है?समय: 3-60 महीने, ब्याज दर: 10-39% सालाना
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Money View

3. CashE ऐप से लें आधार कार्ड से लोन –

हाल ही में CashE App भी काफी ज्यादा पॉपुलर पर्सनल लोन देने वाला ऐप बन चूका है। इस ऐप का इस्तेमाल आजकल काफी सारे स्टूडेंट्स भी कर रहे हैं, जिनको जेबखर्च के लिए अर्जेन्ट 1 से 2 हजार रूपये चाहिए होते हैं। इस ऐप में आपको 1 हजार रूपये से लेकर 4 लाख तक का लोन मिल सकता है। रीपेमेंट के लिए ऐप में बहुत सारे पेमेंट मेथड की सुविधा मिलती है। इस ऐप की मदद से आप FD, डिजिटल गोल्ड और म्यूच्यूअल फण्ड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप एजुकेशन लोन, कार लोन, मैरेज लोन आदि ले सकते हैं। समय अवधि की बात करें तो वह आप 3 से 18 महीनों के लिए चुन सकते हैं। अगर आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा है और आपकी सैलरी भी 25 हजार से ज्यादा है तो, आपको इस ऐप से आसानी से लोन मिल सकता है।

सुविधाविवरण
ऐप्लिकेशन का नामCashE
किस तरह का लोन ले सकते हैं?कार लोन, मैरेज लोन, पर्सनल लोन, होम रेनोवेशन लोन।
कितना लोन मिल सकता है?1 हजार से 4 लाख तक।
कम से कम कितनी उम्र होनी चाहिए?21 साल
कितनी ब्याज दर पर मिलेगा पर्सनल लोन?30.42% to 44.52%
ऐप्लिकेशन का लिंकDownload CashE App

4. Fibe Loan App –

Fibe ऐप लोन राशि को आपके बैंक अकाउंट में केवल 2 मिनट में ही ट्रांसफर कर देता है। इनका कहना है की इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा डॉक्युमेंट्स  नहीं है, बस आपको मुख्यतः अपना पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स देनी होंगी और आपको लोन मिल जाएगा।इस ऐप की मदद से भी आप अधिकतम 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Fibe ऐप से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल और आपकी सैलरी 15,000 रूपये या उससे ज्यादा होनी चाहिए। मेट्रो सिटीज में रहने वाले लोगों की सैलरी 18000 या उससे ज्यादा होगी, तभी वे इस ऐप से लोन ले पाएंगे। यहाँ ब्याज दर 2 प्रतिशत/महीना से शुरू हो जाती है, जोकि पर्सनल लोन के लिए सही है। यहाँ आपको लोन अमाउंट की लगभग 3-3.5 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।

सुविधा विवरण
ऐप्लिकेशन का नामFibe Instant Personal Loan App
ऐप्लिकेशन के कुल डाउनलोड्स1 करोड़ से अधिक (प्ले स्टोर पर)
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
कितना लोन मिल सकता है?अधिकतम 5 लाख रूपये 
ऐप की खासियत 2 मिनट में पैसा ट्रांसफर, कम से डॉक्यूमेंटंस की जरुरत, कम ब्याज दर, कम सैलरी पर भी लोन
कितनी उम्र के लोगों को मिल सकता है पर्सनल लोन?21-55 साल के लोगों को
लेट पेमेंट पर कितना चार्ज लगता है?500 रूपये या 3% चार्ज
ऐप का लिंकDownload Fibe App

5. mPokket की मदद से लें पर्सनल लोन –

mPocket नाम के इस ऐप से आप ज्यादा से ज्यादा 45 हजार का पर्सनल लोन ले सकते हैं। यहाँ से लोन लेने के लिए आपको मात्र 9000 रूपये महीना या उससे ज्यादा की इनकम चाहिए। यह ऐप कॉलेज स्टूडेंट्स को भी लोन देती है, इसलिए लोन लेने की न्यूनतम उम्र मात्र 18 साल रखी गई है। लोन लेने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है और आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए। 

कॉलेज स्टूडेंट्स को कॉलेज आईडी और पिछले तीन महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट भी चाहिए होगी। ऐप में आपको रीपेमेंट के लिए अवधि बहुत ज्यादा नहीं मिलती है। यहाँ से आप केवल 61 दिन से लेकर 1 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं। ब्याज दर की बात करें तो, वह 0-4% तक होगी।

सुविधाविवरण
ऐप्लिकेशन का नामmPokket: Instant Loan App
ऐप की खासियतकॉलेज स्टूडेंट्स को भी लोन मिलता है, लोन लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है।
कितना लोन ले सकते हैं?अधिकतम 45 हजार रूपये तक।
ब्याज दर0-4%
प्रोसेसिंग और लोन मैनेजमेंट फीस50 रूपये + 18% GST
ऐप का लिंकDownload mPokket App

6. Prefr ऐप पर मिलेगा आधार कार्ड से लोन –

Prefr App को उपरोक्त लोन ऐप्स की तुलना में काफी कम लोग जानते हैं लेकिन, इसकी मदद से भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जहाँ इसको लगभग 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स प्राप्त हैं। ऐप को 37 हजार से ज्यादा लोगों ने 5 में से 4.1 स्टार रेटिंग दी है।

25 हजार से 3 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन लेने के लिए यह शानदार लोन ऐप है। जॉब करने वाले लोग इस ऐप से 6-18 महीनों के लिए लोन ले सकते हैं जबकि, खुद का बिजनेस करने वालों के लिए समयसीमा को थोड़ा और बढ़ाया जा सकता है ताकि, वे अपने बिजनेस को ठीक तरीके से ग्रो कर पाएं।

इस ऐप में आपको 18-36 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर लोन मिलेगा। ज्यादातर लोन ऐप्स की तरह यहाँ भी लोन प्रोसेसिंग फीस 3-5% ही है।

प्रश्नउत्तर
ऐप का नामPrefr: Get Instant Loan!!
कितना लोन ले सकते हैं?25 हजार से 3 लाख तक
ब्याज दर18-36 प्रतिशत/साल
प्रोसेसिंग फीस3-5%
कितने समय के लिए ले सकते हैं लोन?6 महीने से 36 महीनों तक।
ऐप का लिंकDownload Prefr App

7. Navi App से लें आधार कार्ड पर लोन –

आपने भी कभी न कभी Navi ऐप का Ad जरूर देखा होगा। ऊपर बताए सभी ऐप्स में Navi ऐप को सबसे ज्यादा लोग जानते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड्स प्राप्त हैं और लगभग 11 लाख लोगों द्वारा 4.1 स्टार रेटिंग भी मिली हुई है। Navi ऐप के पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण यही है की, यहाँ आपको केवल 9.9% to 36% सालाना ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।

लोन अवधी को आप 3 महीने से लेकर 48 महीनों के बीच अपने हिसाब से चुन सकते हैं। अगर आपके घर की सालभर की इनकम 3 लाख रूपये या उससे ज्यादा है तो, यह ऐप आपको लोन दे सकता है। यहाँ से आपको अधिकतम 20 लाख रूपये तक का लोन भी मिल सकता है।

सवाल जबाव
ऐप्लिकेशन का नामNavi: UPI, Investments & Loans
कौन-कौन सा लोन ले सकते हैं?पर्सनल लोन, होम लोन
होम लोन ब्याज दर8.55 प्रतिशत से शुरू
होम लोन के लिए अधिकतम लोन राशि और समय सीमाअधिकतम 5 करोड़ अधिकतम 30 साल के लिए ले सकते हैं
पर्सनल लोन ब्याज दर9.9 प्रतिशत से 36 प्रतिशत सालाना
ऐप का लिंकDownload Navi App

लोन की EMI कैसे कैलकुलेट करें?

EMI कैलकुलेट करने के लिए आपको कॉपी-पैन लेकर बैठने की जरुरत नहीं है। इस समय इंटरनेट पर ऐसी काफी सारी टूल वेबसाइट हैं जो, आपके काम को आसान बना देती हैं। जैसे https://emicalculator.net/ एक वेबसाइट हैं, जिसपर विज़िट करने के बाद आपको लोन अमाउंट, ब्याज दर और समयावधि भरनी होगी और यह टूल पूरी कैलकुलेशन करके आपको EMI सहित पूरा हिसाब बता देगा।

अंतिम शब्द –

इस पोस्ट में जितने भी ऐप्स के बारे में हमने बताया है, ये सभी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। इनपर केवल आप नहीं बल्कि,हजारों-लाखों लोग विश्वास करते हैं। आप इन ऐप्स की मदद से लोन लेंगे तो, आपका डेटा चोरी नहीं होगा और आपको काफी कम ब्याज दर पर लोन भी मिलेगा। इन सभी ऐप्स से लोन लेने के लिए आपका बालिक होना जरूरी है। कुछ ऐप्स में लोन के लिए अप्लाई  करने की न्यूनतम उम्र 21 साल भी है।

आप अपने हिसाब से इन सभी में से किसी भी एक ऐप को चुन सकते हैं और उसे डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपके किसी जानकार को भी इंस्टेंट पर्सनल लोन की जरुरत है तो, आप उसके साथ भी इस पोस्ट को जरूर शेयर करें ताकि, वह भी किसी गलत चाइनीज ऐप से लोन न ले।

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट?, पैन कार्ड, आधार कार्ड पर लोन, आधार कार्ड लोन 50,000, प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना

Leave a Comment