ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं : How to Make E-Shram Card Online

ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं यदि आप भी दिहाडी – मजदूरी का काम करते है और आप सरकार से 3000 रुपय मासिक पेंशन प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े क्योंकि हम आपको बतायेंगे की आप ई-श्रम कार्ड के माध्यम से आप कैसे हर महीने 3 हजार रुपए की राशि प्राप्त कर सकते है।

जी हाँ दोस्तों श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा देश के लगभग 38 करोड़ श्रमिको के सामाजिक व आर्थिक विकास के ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना शुरू किया है जिसके तहत सभी श्रमिको को 60 साल के बाद 3000 रुपयो का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा।

यदि आप इस योजन का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास ई-श्रम कार्ड होना चाहिए तभी आप हर महीने 3 हजार की राशि प्राप्त कर सकेगें। ई-श्रम कार्ड कैसे बनेगें चलिए जानते है

eShram Card बनाने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी की आवश्यक होगीं

  • आवेदक का आधार नंबर
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • बचत बैंक खाता IFSC CODE के साथ
  • नोट : यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप अपने नजदीकी CSC/SSK के बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के मदत से अपना पंजीकरण करा सकते है
  • देश के असंगठित नागरिक
  • आवेदक की आयु 16 से 59 वर्ष के बिच होना चाहिए |
  • आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए | 
  • आवेदक देश के स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • असंगठित कामगार, अर्थात वे किसी संगठित क्षेत्र के उद्यम या उद्योग में कार्यरत नहीं होना चाहिए |
  • EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) न हो |

यदि आप eShram Card Registration ऑनलाइन करना चाहते है तो आप निचे दिए स्टेप को फोलो करके ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है

E Shram Card Registration करने के लिए सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधिकारिक वेबसाइट Eshram.gov.in पर जाना है

ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं
ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको कुछ जानकारी सेलेक्ट और दर्ज करना होगा | जैसे
ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं
  • इस पेज पर आधार से लिंक MOBILE NUMBER और निचे दिए CAPTCHA CODE दर्ज करना है और फिर EPFO/ESIC के मेम्बर हो या नहीं इसका चयन करना है फिर SEND OTP पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा | उस OTP को दर्ज करना करके SUBMIT पर क्लिक करना है
  • फिर से आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगीं
ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं
  • इस फॉर्म में आपको अपना AADHAR NUMBER दर्ज करना है OTP बॉक्स पर टिक करना है और फिर I AGREE पर टिक करके SUBMIT पर क्लिक करें
  • फिर आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP जाएगा | उस OTP को दर्ज करके VALIDATE पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नाय पेज ओपन होगा | कुछ इस प्रकार का
ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं
  • इस पेज पर आपको स्टेप वय स्टेप अन्य जानकारी दर्ज करना होगा जैसे Personal Information, Address, Education Qualification, Occupation and Skill, Bank Details जानकारी दर्ज और सेलेक्ट करना है
ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी स्टेप वय स्टेप दर्ज और सेलेक्ट करने के बाद Self Declaration ध्यानपूर्वक पढना है और फिर I Undertake That विकल्प पर टिक करना है और फिर SUBMIT बटन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद एक न्यू पेज जिसमे eshram card से जुडी जानकारी दिख जाएगा | साथ ही ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने का बटन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करके अपना ईश्रम कार्ड डाउनलोड कर लेना है
ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं


ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं : How to Make E-Shram Card Online.ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं : How to Make E-Shram Card Online.ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं : How to Make E-Shram Card Online.ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं : How to Make E-Shram Card Online.ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं : How to Make E-Shram Card Online.ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं : How to Make E-Shram Card Online.ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं : How to Make E-Shram Card Online.ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं : How to Make E-Shram Card Online.ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं : How to Make E-Shram Card Online.

Leave a Comment