How to Download Voter ID Card : यदि आपका भी वोटर कार्ड कहीं खो गया है। तो परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि सरकर द्वारा एक पोर्टल लौंच किया गया है। जिसके माध्यम से आप दुबरा से अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। क्योकिं इस आर्टिकल में हम आपको वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे किया जाता है इसकी संपूर्ण जानकरी देंगें। चलिए जानते है
How to Download Voter ID Card : Summary
आयोग का नाम | भारत निर्वाचन आयोग |
---|---|
केटेगरी | सरकारी डॉक्यूमेंट |
आर्टिकल का नाम | वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
कार्ड का नाम | मतदाता पहचान पत्र |
वोटर कार्ड की शुरूआत | 1993 |
वोटर कार्ड का उद्देश्य | वोट डालना, पहचान |
आयोजक | भारत सरकार |
हेल्पलाईन नम्बर | 1950 |
आधिकारिक वेबसाइट | voters.eci.gov.in |
Voter Id Card क्या हैं ?
वोटर कार्ड एक सरकारी प्रमाण पत्र है, जिसे भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के योग्य भारतीय नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। यह किसी व्यक्ति की पहचान, आयु और नागरिकता का आधिकारिक प्रमाण होता है तथा उसे निर्वाचन (Election) में मतदान का अधिकार प्रदान करता है।
“मतदाता पहचान पत्र वह सरकारी दस्तावेज है जो किसी भारतीय नागरिक को उसकी पहचान और नागरिकता के आधार पर मतदान करने का अधिकार देता है।”
Voter ID Card Download कैसे करें ?
वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालना करें।
- वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आने के बाद Sign-Up के बटन पर क्लिक करें

- इसके बाद आपके सामने Sign-Up के पेज खुलेगा

- यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर और Captcha कोड दर्ज करके Sign-Up को Complete करें
- इसके बाद आपके सामने लॉग इन पेज खुलेगा ! जैसा की आप निचे की चित्र में देखा सकते है

- Sign-Up Complete करने के बाद मोबाइल नंबर और कैपतचा दर्ज करके लॉग इन करें
- लॉग इन करने के बाद आपको दुबारा से होमपेज पर आन होगा!

- होमपेज पर आने के बाद आप E-EPIC Download के बटन पर क्लिक करें !
- इसके बाद आपके सामने Download E-copy of EPIC Card का पेज खुलेगा

- यह पर आपको अपना EPIC नंबर और स्टेट को सेलेक्ट करके सर्च के बटन पर क्लिक करें !
- इसके बाद आपके सामने वोटर कार्ड धारक के डिटेल खुलकर आ जायेगा

- साथ ही आपको वोटर कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर के 4 डिजिट दिखाई देगा
- आपको Send OTP के बटन पर क्लीक करना होगा
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा जिसे दर्ज करके Verify करें

- OTP Verification Successfully होने में बाद आपको वोटर कार्ड डाउनलोड करने का एक बटन दिखाई देंगा
- जिसपर क्लिक करके आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है

- इसके बाद आपका वोटर कार्ड डाउनलोड हो जायेगा और कुछ इस तरह के दिखाई देंगा
- वोटर कार्ड को सिक्योरिटी पर्पस के लिए इस तरह से हाईड किया गया है
