CM Pratigya Yojna 2025 – युवाओं को हर महीने 4000-6000 रुपये की सहायता

By Raju Kumar

Published on:

CM Pratigya Yojna 2025 – बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर और कौशलयुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 (CM-PRATIGYA Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत 12वीं पासस्नातकडिप्लोमा और ITI पास युवाओं को इंटर्नशिप करने के दौरान ₹4000 से ₹6000 प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको “CM Pratigya Yojna 2025” क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करना है, कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा, सभी जानकारी स्टेप वाइज स्टेप बताएगें। तो चलिए जानते है।

CM Pratigya Yojna 2025 – Summary

OrganizerBihar Government
केटेगरीसरकारी योजना
योजना का नामबिहार सीएम प्रतिज्ञा योजना
योजना का उद्देश्यइंटर्नशिप प्रदान करना
सहायता राशि4000 – 6000 रू० प्रति माह
अप्लाई मोडOnline
लाभार्थीबिहार के स्‍थायी निवासी
आवेदक की आयु18 – 28 वर्ष
हेल्पलाइन नंबर18002965656
ऑफिसियल साइटcmpratigya.bihar.gov.in

Bihar CM Pratigya Yojana क्‍या हैं?

बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना बिहार सरकार द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए सशक्त बनाना है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) प्रदान किया जाएगा, जिससे वे बेहतर रोजगार अवसरों को प्राप्त कर सकें

इस योजना का प्रथम चरण एक Proof of Concept (POC) परियोजना के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 में शुरू किया जा रहा है। यह चरण विभिन्न भागीदारों को एक मंच पर लाकर नवीन कौशल विकास मॉडल प्रस्तुत करता है। कंपनियों एवं संस्थानों की भागीदारी इस योजना में स्वैच्छिक है।

योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप को एक संरचित प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसमें किसी कंपनी या संस्था के साथ एक इंटर्न का संबंध स्थापित होता है। इसके तहत इंटर्न को प्रशिक्षण, व्यावहारिक अनुभव एवं कौशल विकास के अवसर प्रदान किए जाते हैं।

Bihar CM Pratigya Yojana के लिए पात्रता।

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • बेरोजगार होना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता:
    • 12वीं पास (12th Pass)
    • ITI या Diploma
    • Graduate/Post Graduate

बिहार सीएम प्रतिज्ञा योजना 2025 हेतु सहायता राशि।

बिहार मुख्‍यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता इंटर्नशिप की अवधि तक बिहार के युवाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से मासिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

4000 रूपये प्रति माह – उन युवाओं के लिए जिन्‍होंने 12वीं की परीक्षा पास की हैं।
5000 रूपये प्रति माह – आईटीआई (ITI) / डिप्लोमा (Diploma) धारक युवाओं के लिए।
6000 रूपये प्रति माह – स्नातक (Graduation) और परास्नातक (Post Graduation) उर्तीण युवाओं के लिए

NOTE:-

  • अन्य जिले में इंटर्नशिप करने पर: ₹2,000/माह अतिरिक्त
  • राज्य के बाहर इंटर्नशिप पर: ₹5,000/माह अतिरिक्त

नोट: यह राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे लाभार्थी के आधार से लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

Mukhyamantri Pratigya Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (बैंक खाते से लिंक्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (12वीं/ITI/डिग्री)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • डिजिटल हस्ताक्षर

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजान के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आप मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजान के लिए आवेदन चाहते है तो आपको इन चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • वहां New Registration पर क्लिक करें
  • अब अपनी वेसिका की जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करें
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक विवरण भरें
  • इच्छित इंटर्नशिप क्षेत्र/ट्रेड का चयन करें
  • इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करके फॉर्म जाँच कर लें
  • सभी जानकारी सहीं पाई जाने के बाद फाइनल सबमिट करें
  • इसके आवेदन का प्रिंट आउट निकालें और सुरक्षित रखें

    DRCC केंद्र पर दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जा सकता है।

    CM Pratigya Yojna 2025 – युवाओं को हर महीने 4000-6000 रुपये की सहायताCM Pratigya Yojna 2025 – युवाओं को हर महीने 4000-6000 रुपये की सहायताCM Pratigya Yojna 2025 – युवाओं को हर महीने 4000-6000 रुपये की सहायताCM Pratigya Yojna 2025 – युवाओं को हर महीने 4000-6000 रुपये की सहायताCM Pratigya Yojna 2025 – युवाओं को हर महीने 4000-6000 रुपये की सहायताCM Pratigya Yojna 2025 – युवाओं को हर महीने 4000-6000 रुपये की सहायताCM Pratigya Yojna 2025 – युवाओं को हर महीने 4000-6000 रुपये की सहायता

    Hello Friend, My Name is Raju Kumar. I have been blogging for last 2 years. I like to write latest job news, government schemes etc.

    Leave a Comment