बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करें 2024: दोस्तों क्या आप भी किसी ऐसे जहग रहते है। जहाँ इन्टरनेट का काफी प्रोब्लम रहता है या फिर आप नार्मल फ़ोन इस्तेमाल करते है। और आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन के पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है, तो आप सही बिल्कुल सही पेज पर जगह आए है। आज के इस लेख में हम आपको बिना इन्टरनेट के पैसा कैसे ट्रान्सफर कैसे किया जाता है। इसकी संपूर्ण जानकारी निचे स्टेप वाइज स्टेप देंगे।
ज्यादातर लोगो को बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर कैसे किया जाता है। इसकी जानकारी नहीं होता है, जिसके कारण वह लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पते है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको UPI के माध्यम से बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर कैसे किया जाता है। इसका सबसे आसान और सुरक्षित तरीका बताए है। इसलिय आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते है।
बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करें 2024
आर्टिकल का नाम | बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करें 2024 |
केटेगरी | बैंकिग |
लाभार्थी | भारत सभी लोग |
मोड | ऑफलाइन |
ऑफिसियल साइट | क्लिक हियर |
बिना इन्टरनेट के पैसा ट्रान्सफर कैसे करे 2024
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा USSD सर्विस *99# लॉन्च किया गया है। इस सर्विस के माध्यम से आप बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल डाटा के आसानी से आप अपना पैसे को ट्रान्सफर कर सकते है। साथ ही इस सुविधा का लाभ नन-स्मार्टफोन यूजर भी ले सकते है। तो चलिए जानते है
स्टेप 1.) कॉलिंग ऐप ओपन करे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे। उसके बाद *99# कोड को डायल करे। ध्यान रहे आपके बैंक खाता में जो मोबाइल नंबर लिंक है। उसी नंबर से यह कोड डायल करे.
स्टेप 2.) भाषा का चयन करे।
- इसके बाद आप अपनी मात्र भाषा को सलेक्ट करें. जैसे- इंग्लिश या हिंदी या अन्य भाषा को सेलेक्ट करने के बाद Send बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 3.) बैंक का चयन करें।
- फिर अपने बैंक का नाम या फिर IFSC कोड के प्रथम चार अंक को डायल करे। और फिर Send बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 4.) ऑप्शन चुने।
- अब आपको स्क्रीन पर अलग-अलग आप्शन दिखाई देगे। जिसमे की पैसा ट्रान्सफर करने के लिए Send Money वाले ऑप्शन को चुने और Send बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 5.) पेमेंट का माध्यम चुने।
- अब आप किस माध्यम से पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है, उसे सलेक्ट करे. जैसे- मोबाइल नंबर के द्वारा, यूपीआई, बेनेफिशरी, अकाउंट नंबर इत्यादि।
स्टेप 6.) IFSC कोड दर्ज करें।
- जिस खाते में पैसे ट्रांसफर करना हैं। उस खाते का IFSC कोड दर्ज कर Send के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 7.) अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- जिस अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना है. अकाउंट नंबर दर्ज कर send के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 8.) अमाउंट दर्ज करें।
- जितना अमाउंट ट्रान्सफर करना है. उतना इंटर करे और send के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 9.) पिन दर्ज करें
- अब आपको अपना PIN दर्ज करके Send के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 10.) स्टेटस देखे
- इसके बाद कुछ ही समय में बैंक द्वारा बिना इन्टरनेट के पैसा ट्रान्सफर हो जायेगा।
सारांश >>
बिना इंटरनेट के पैसा ट्रांसफर करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में USSD कोड *99# को डायल करें। उसके बाद Money Transfer का करने का विकल्प चुनें। इसके बाद जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है। उस अकाउंट की डिटेल्स दर्ज करे। फिर आपको अपना upi पिन दर्ज करके Send के ऑप्शन पर क्लिक करें। कुछ सेकेण्ड बाद पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा।
इन्हें भी देखें
- पीएम आवास नहीं मिला है तो क्या करे
- आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा
- फोन पे एप्प से पर्सनल लोन कैसे मिलता है
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?
- घर पर जन्मे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं 2024
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। इसके अलावा आपको इस आर्टिकल से संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करके पूछं सकते है।
पूछे जाने वाले समान्य प्रश्न
Q. बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कैसे करें
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में दिए कालिंग एप को ओपन करें। फिर NPCI द्वारा जारी USSD कोड *99# को डायल करें। फिर कई ऑप्शन दिखाई देगा आप Send Money के आप्शन को सेलेक्ट करे, अपना पैसा भेज सकते है।
Q. क्या मैं बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?
हाँ, आप बिना इंटरनेट के भी पैसा ट्रान्सफर कर सकता है। USSD कोड *99# के माध्यम से
बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करें, बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करें, बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करें, बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करें, बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करें, बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करें,